Home Breaking News भारत की पहली एंड्राइड 11 स्मार्ट टीवी लॉन्च, TCL 65 इंच 4K...

भारत की पहली एंड्राइड 11 स्मार्ट टीवी लॉन्च, TCL 65 इंच 4K टीवी में वीडियो कॉलिंग के लिए मिलेगा कैमरा

TCL ने भारत में अपनी पहली एंड्राइड 11 बेस्ड स्मार्ट को लॉन्च कर दिया है। TCL की तरफ से चार स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया गया है। इसका टॉप एंड मॉडल 65 इंच 4K HDR स्मार्ट टीवी है। इसकी कीमत 1,19,990 रुपये है। हालांकि लॉन्च ऑफर में ग्राहक TCL स्मार्ट टीवी को 89,990 रुपये में खरीद पाएंगे। स्मार्ट टीवी की खरीद पर 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है। इस स्मार्ट वीटी को ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकेगा।भारत की पहली एंड्राइड 11 स्मार्ट टीवी लॉन्च, TCL 65 इंच 4K टीवी में वीडियो कॉलिंग के लिए मिलेगा कैमराइन खूबियों से लैस होगी टीवी 

यह स्मार्ट टीवी कई खूबियों से लैस है। हालांकि इनबिल्ट कैमरा इसे सबसे खास बनाता है। हालांकि ये एक एक्सटर्नर कैमरा है, जिसे मैग्नेट की मदद से सेट किया गया है। स्मार्ट टीवी के फ्रंट में एक कैमरा सेटअप दिया गया है। जिससे यूजर सीधे टीवी से वीडियो कॉल कर पाएंगे। TCL की नई स्मार्ट टीवी में Google Duo का सपोर्ट मिलेगा। इसकी मदद से वीडियो कॉल की जा सकेगी। यह स्मार्ट टीवी एंड्राइड 11 बेस्ड TCL Channel 3.0 UI पर काम करेगी।  इसमें Dolby Vision जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।

Must Read

भारत की पहली एंड्राइड 11 स्मार्ट टीवी लॉन्च, TCL 65 इंच 4K टीवी में वीडियो कॉलिंग के लिए मिलेगा कैमरा