Home Breaking News एनएच 58 बना मौत का हाईवे, चलना हुआ दूभर

एनएच 58 बना मौत का हाईवे, चलना हुआ दूभर

एनएच 58 बना मौत का हाईवे, चलना हुआ दूभर

एनएच 58 पर निर्माण कार्य चलते हुए तीन साल हो गए हैं, लेकिन काम अब तक अधूरा है। कार्य की धीमी रफ्तार के चलते यहां आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। बीते ढाई साल में इस सड़क पर करीब 116 हादसे हुए, जिनमें 7 लोगों की जान चली गई, जबकि 79 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।एनएच 58 बना मौत का हाईवे, चलना हुआ दूभरएनएच 58 पर कई जगह निर्माण कार्य चल रहा है। काम का जिम्मा कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया है। लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान कंपनी के कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं। कार्य के नाम पर कभी भी कहीं से भी ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाता है। हाईवे पर जगह-जगह सीमेंट के बैरियर लगा रखे हैं, लेकिन कहीं भी रिफ्लेक्टर नहीं लगाए हैं। हाईवे पर कहीं भी हाई मास्क लाइट की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में रात के अंधेरे में और कोहरे के कारण वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं।

Must Read

एनएच 58 बना मौत का हाईवे, चलना हुआ दूभर