Home Breaking News मेरठ कैंट में अब 10 जगहों पर वाहनों की चेकिंग करेगी पुलिस,...

मेरठ कैंट में अब 10 जगहों पर वाहनों की चेकिंग करेगी पुलिस, हादसों के चलते लिया फैसला

मेरठ कैंट में अब 10 जगहों पर वाहनों की चेकिंग करेगी पुलिस, हादसों के चलते लिया फैसला

मेरठ कैंट में शनिवार को सेना के ट्रक से कुचलकर दो लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कैंट क्षेत्र में भी ट्रैफिक के नियमों का सख्ती से पालन करने का फैसला लिया है। पुलिस अब तक छावनी के छह प्वाइंट पर यदा-कदा चेकिंग करती थी। तेज रफ्तार से वाहन चलाने, नशे में वाहन चलाने, बगैर हेलमेट और कागजात न होने जैसे मामलों में कार्रवाई करती थी। अब छह से बढ़ाकर दस प्वाइंटस पर पुलिस जांच करेगी। एसएसपी की ओर से सेना को पत्र जारी कर सैन्य वाहनों की गति तय सीमा में सुनिश्चित कराने को कहा है।
मेरठ कैंट में अब 10 जगहों पर वाहनों की चेकिंग करेगी पुलिस, हादसों के चलते लिया फैसला
शनिवार को सेना के ट्रक से कुचलकर दो लोगों की मौत हो गई थी। उसका चालक सैनिक अस्पताल से अटैच था। पुलिस का दावा है कि हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक निकल गया था। हादसे में जमानती धाराओं में कार्रवाई हुई है। इसलिए चालक को 41ए का नोटिस दिया गया है, ताकि वह कोर्ट से अपनी जमानत करा लें। पुलिस ट्रक को थाने ले आई थी। ट्रक की थाने में मौजूदगी दर्शाने के बाद सेना के सुपुर्द कर दिया था।

कैंट में ये हैं चेकिंग प्वाइंट

टैंक चौराहा, आरवीसी कट, शिवाजी चौक, जादूगर चौराहा, सब एरिया कैंटीन, रोहटा रोड रेलवे क्राङ्क्षसग, रामताल वाटिका, रैम कैंटीन, नैन्सी चौराहा और भगत चौक।

Must Read

मेरठ कैंट में अब 10 जगहों पर वाहनों की चेकिंग करेगी पुलिस, हादसों के चलते लिया फैसला