Home Breaking News एचटी लाइन से निकली चिंगारी से गन्ने की सात बीघा फसल जली

एचटी लाइन से निकली चिंगारी से गन्ने की सात बीघा फसल जली

एचटी लाइन से निकली चिंगारी से गन्ने की सात बीघा फसल जली

एचटी लाइन के तारों से निकली चिंगारी से मटौर गांव के एक किसान की सात बीघा फसल जलकर राख हो गई। किसान ने अन्य लोगों की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।एचटी लाइन से निकली चिंगारी से गन्ने की सात बीघा फसल जलीमटौर गांव निवासी किसान प्रदीप चौहान ने बताया कि गांव के जंगल में उसकी सात बीघा खेती की जमीन है, जिसमें उसने गन्ने की फसल उगा रखी है। उसके खेतों के ऊपर से एचटी लाइन जा रही है। तार जर्जर हालत में हैं। तेज हवा चलने से आपस में टकराकर उनसे चिंगारी निकलती है। सोमवार को तारों से निकली चिंगारी के कारण उसकी गन्ने की फसल ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग पूरे खेत में फैल गई। आग से उसकी सात बीघा फसल जल गई। पीड़ित ने अन्य किसानों व मजदूरों की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया।

Must Read

एचटी लाइन से निकली चिंगारी से गन्ने की सात बीघा फसल जली