हम उम्मीद करते हैं कि आप मेरठ की इस पहल से खुश होंगे और अब आप इस पेज पर अ ही गए हैं तो हम उम्मीद करते हैं कि आप अपने कारोबार (बिज़नस) का हमारे पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं
लेकिन हम समझते हैं कि विज्ञापन देने से पहले आप ये जरुर जानना छह रहे होंगे कि यहाँ पर विज्ञापन देने से आपको या आपके व्यापार को क्या मिलेगा?
आप एक दम सही हैं और हम आप के सभी प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करेंगे, तो चलिए आपको बताते हैं कि किस प्रकार हम आपके बिजनेस को यहाँ से उन्नति मिलेगी –
- 1 डिजिटल माध्यम, 24 घंटे ऑनलाइन
- सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमोशन
- एंड्राइड एप्प के साथ प्रमोशन
- न्यूज़ वेबसाइट पर प्रमोशन
- WhatsApp ग्रुप्स में प्रमोशन
अब हम आपको विस्तार से बताएँगे कि आपका बिजनेस कब, कैसे, और कहाँ तक दिखाया जायेगा
1 डिजिटल माध्यम, 24 घंटे ऑनलाइन
apnameerut.com एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है जिसके माध्यम से हम ताजा खबर और आस पास की सभी गतिविधियाँ मेरठ के सभी लोगो तक पहुँचाते हैं हमारा पोर्टल पूरी तरह से डिजिटलहै और 24 घंटे ऑनलाइन रहता है, अतः कोई भी यूजर किसी भी समय आकर यहाँ पर खबर और अन्य जानकारी पढ़ सकता है
इसीलिए आपके सभी विज्ञापन हमारे पोर्टल पर 24 घंटे लाइव रहेंगे और यूजर आपका बिजनेस देख पाएंगे
सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमोशन
ApnaMeerut सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और हमसे पिछले 10 दिन में (10 अप्रैल से 20 अप्रैल तक) फेसबुक पर 20,000 लोग जुड़ चुके हैं और लाखो यूजर फेसबुक पर हमारी पोस्ट पढ़ रहे हैं
- फेसबुक
- 22,000 फोलोवर्स (20 अप्रैल तक)
- पिछले 7 दिन में 4 लाख 85 हजार से ज्यादा लोगो ने हमारा पेज की न्यूज़, पोस्ट्स देखी और पसंद की
- एंड्राइड एप्प
- करीब 3800 लोगो ने हमारी एप्प डाउनलोड की है (20 अप्रैल तक)
- अभी भी इनमे से 3400 यूजर हमारी एप्प का इस्तेमाल कर रहे हैं
- वेबसाइट यूजर
- प्रतिदिन लगभग 5000 लोग हमारी वेबसाइट पर आकर खबर देख रहे हैं
- प्रतिदिन हमारी वेबसाइट पर 12,000 से ज्यादा खबर पढ़ी जाती हैं
- ट्विटर
- 4० फोलोवर्स (20 अप्रैल तक)
- पिछले 7 दिन में 12 हजार से ज्यादा लोगो ने पोस्ट्स देखी और पसंद की
- इन्स्टाग्राम
- 1800 से ज्यादा फोलोवर्स (20 अप्रैल तक)
- पिछले 7 दिन में 48 हजार से ज्यादा लोगो ने पोस्ट्स देखी और पसंद की
हम किस तरह से आपका विज्ञापन प्रकाशित करेंगे
हमे उम्मीद है कि ऊपर दिए आंकड़े आपके बिजनेस को प्रमोट करने के लिए काफी हैं और अब आप सोच रहे होंगे कि हम किस प्रकार आपके बिजनेस को प्रोमोट करेंगे, चलिए बताते हैं –
आप हमें अपने बिजनेस के बारे में बता सकते हैं और फिर हम आपके लिए कुछ बैनर्स तैयार करायेंगे जो वेबसाइट और और बाकि सभी जगह इस्तेमाल किये जायेंगे
और, अगर आपके पास खुद से बैनर बनाने के लिए पर्याप्त साधन हैं, तो आप हमे निम्न साइज़ के बैनर दे सकते हैं –
- 300×300
- 250×250
- 1200×300
- 300×600
कहाँ इस्तेमाल किये जायेंगे बैनर्स
- हमारे ब्रांड लोगो के नीचे एक बैनर
- ताजा खबर के टाइटल के नीचे एक बैनर
- खबर के बीच में भी एक बैनर
- खबर खत्म होने के अंत में एक बैनर
- सोशल मीडिया पर खबर के साथ आपका बैनर
- एंड्राइड एप्प में आपके बैनर
प्रमोशन शुल्क
अभी तक हर चीज आपके अनुसार अच्छी ही रही होगी और अब बात रह जाती हैं विज्ञापन शुल्क की, चलिए इसे भी आपके फायदे के लिए, आपके ही अनुसार कर देते हैं
- जी हाँ, अगर आप चाहे तो शुरुआत में 1 सप्ताह के लिए हमारी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं
- इसके बाद आप १ महिना या ३ महीने या 6 महीने के लिए हमसे सम्पर्क कर सकते हैं
- अगर आप अभी एक साथ ही लम्बे समय के लिए विज्ञापन देते हैं तो आपको शुल्क में काफी छूट दी जाएगी
विज्ञापन से जुडी किसी भी प्रकार कि मदद, जानकारी के लिए आप कॉल कर सकते हैं
मोबाइल: 09897033994