Home उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मेरठ (Meerut) ड्रिप सिंचाई अपनाने वाले 21 किसान सम्मानित

ड्रिप सिंचाई अपनाने वाले 21 किसान सम्मानित

चीनी मिल नंगलामल के माछरा ग्राम में शुक्रवार को बसंतकालीन गन्ना बुवाई जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें ड्रिप सिंचाई अपनाने वाले 21 किसानों को सम्मानित किया गया। डॉ. विकास मलिक, डॉ. गजे सिंह, उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र ने खेती से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।ड्रिप सिंचाई अपनाने वाले 21 किसान सम्मानितजिला गन्ना अधिकारी डॉ दुष्यन्त कुमार ने बीज गन्ना के लिए खेत के 10वें भाग को विशेष रूप से प्रबंधित करने, गन्ना की बुवाई 4 से 5 फुट के अंतराल पर ट्रेन्च विधि से करने, बीज गन्ना के टुकड़ों को थियोफनेट मिथाइल व कीटनाशक से बीज उपचारित करने व बीच के रिक्त स्थान में जायद फसलों की सहफसली करने की सलाह दी। जिला उद्यान अधिकारी आरएस राठौर ने ड्रिप सिंचाई यंत्र लगवाने के लिए प्रेरित किया। लोकेश दत्त शर्मा, एसपी सिंह, अमित कुमार, जयवीर सिंह, हरिओम शर्मा, पुष्पेन्द्र कुमार ने भी विचार रखे। अध्यक्षता रतनपाल सिंह ने की।

Must Read

ड्रिप सिंचाई अपनाने वाले 21 किसान सम्मानित