Home Breaking News हस्तिनापुर सेंक्चुअरी में पर्यटकों के पंजीकरण बंद, मेरठ में हाई अलर्ट

हस्तिनापुर सेंक्चुअरी में पर्यटकों के पंजीकरण बंद, मेरठ में हाई अलर्ट

भारत में कई राज्‍यों में बर्ड फ्लू का खतरा बना हुआ है। उत्‍तर प्रदेश में प्रशासन ने बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। मेरठ स्थित हस्तिनापुर में वन विभाग और स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वन विभाग ने सेंक्चुअरी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। टीमें गठित कर लगातार निगरानी की जा रही है। इसके अलावा सेंक्चुअरी  में आने वाले पर्यटकों के पंजीकरण भी बंद कर दिए गए हैं। वहीं मेरठ में भी बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट जारी है।हस्तिनापुर सेंक्चुअरी में पर्यटकों के पंजीकरण बंद, मेरठ में हाई अलर्टहस्तिनापुर वन्य जीव विहार व गंगा नदी की दलदली झीलों में सर्द मौसम में विदेशी पक्षियों का प्रवास रहता है। नवंबर से मार्च के अंतिम सप्ताह तक ये पक्षी यहां प्रवास करते हैं। इस समय गंगा की तलहटी व टापुओं पर पक्षियों का डेरा है। हस्तिनापुर सेंक्चुअरी में पर्यटकों के पंजीकरण बंद, मेरठ में हाई अलर्टहालांकि अभी तक प्रदेश में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी एहतियातन हस्तिनापुर सेंक्चुअरी में प्रवासी पक्षियों की निगरानी तेज कर दी गई है। गुरुवार को वन विभाग व पशुपालन विभाग की टीमों ने गंगा किनारे दलदली झीलों में पक्षियों की निगरानी की। पशु चिकित्साधिकारी डा. राकेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध केस सामने नहीं आया।

Must Read

हस्तिनापुर सेंक्चुअरी में पर्यटकों के पंजीकरण बंद, मेरठ में हाई अलर्ट