Home देश उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) वाराणसी जोन में 1000 बुलेट चालकों पर 30 लाख रुपये का जुर्माना,...

वाराणसी जोन में 1000 बुलेट चालकों पर 30 लाख रुपये का जुर्माना, मऊ सबसे ऊपर

राॅयल इनफील्ड बुलेट चलाने वाले कुछ युवाओं के एक अजीब शौक ने सड़क पर चलने वाले लोगों को परेशान कर रखा है। दरअसल, माडिफाइड (बदलाव या सुधार) बुलेट एक नया चलन बन गया है। वाराणसी जोन में 1000 बुलेट चालकों पर 30 लाख रुपये का जुर्माना, मऊ सबसे ऊपरइसमें बाइक के साइलेंसर या एग्जास्ट सिस्टम की आवाज में ज्यादा थंडर (गड़गड़ाहट) लाने के लिए असली साइलेंसर को हटवाकर गनशाट साइलेंसर आदि लगवा लिया जाता है। बहुत तेज और तीखी आवाज करने के अलावा कुछ साइलेंसर में पटाखे जैसी आवाज भी निकलती है। हालांकि, शान की यह सवारी पुलिस प्रशासन की सख्ती के कारण जेब पर भारी पड़ रही है।

Must Read

वाराणसी जोन में 1000 बुलेट चालकों पर 30 लाख रुपये का जुर्माना, मऊ सबसे ऊपर