Home Breaking News मियाद हुई पूरी, ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान आज से

मियाद हुई पूरी, ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान आज से

ई-रिक्शा की वजहों से हो रहे हादसे रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने उनके दायीं ओर स्टील का पाइप या फिर जाली लगवाने की अपील की थी, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। अंतिम दिन 10 तारीख तक कहीं भी ई-रिक्शा में पाइप या जाली लगी नहीं दिखी। 11 जनवरी अर्थात आज से ट्रैफिक पुलिस इनके खिलाफ अभियान चलाएगी।मियाद हुई पूरी, ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान आज सेई-रिक्शा से सवारी दोनों ओर से उतर जाती हैं। इसके चलते अक्सर हादसे हो जाते हैं। इनकी रोकथाम के लिए ही सात जनवरी को ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों से दायीं ओर स्टील का पाइप या फिर जाली लगवाने की अपील की थी। इसके लिए चालकों को 10 तारीख तक की मियाद दी थी, लेकिन रविवार तक शहर में कहीं भी किसी भी ई-रिक्शा पर पाइप या फिर जाली लगी हुई नहीं दिखाई दी। मियाद हुई पूरी, ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान आज सेऐसे में सोमवार से ट्रैफिक पुलिस इनके खिलाफ अभियान चलाने जा रही है। साथ ही ई-रिक्शा का निर्माण करने वाली कंपनियों को भी नोटिस जारी किया जाएगा। उनसे निर्माण के दौरान ही ई-रिक्शा के दायीं ओर जाली या फिर पाइन लगाने के लिए कहा जाएगा।

Must Read

मियाद हुई पूरी, ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान आज से