Home Breaking News Tesla की Model 3 बनी साल 2020 की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार,...

Tesla की Model 3 बनी साल 2020 की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार, भारत में भी जल्द होगी लांच

अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला Tesla अपनी अत्यधुनिक तकनीक वाली कारें बनाने के लिए जानी जाती है। टेस्ला की कारों की खासियत इनकी एडवांस तकनीक के साथ लग्जरी कंफर्ट है। दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, की पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार मॉडल 3 साल 2020 की बेस्ट सेलिंग ईवी बन गई है। Tesla की Model 3 बनी साल 2020 की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार, भारत में भी जल्द होगी लांचरिपोर्ट्स के अनुसार सभी प्रतिद्वंदियाों को मात देते कंपनी ने मॉडल 3 की बीते साल 3665,240 यूनिट्स की बिक्री के साथ मार्केट में 12% की हिस्सेदारी दर्ज की। खास बात ये है कि बीते साल बिक्री में टेस्ला की इस कार का किसी से कंप्टीशन ही नहीं रहा और फर्स्ट पॉजिशन पर काबिज होने वाली मॉडल 3 की बिक्री अन्य इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले कहीं ज्यादा रही।

Must Read

Tesla की Model 3 बनी साल 2020 की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार, भारत में भी जल्द होगी लांच