Home ऑटोमोबाइल ब्रिटेन में मुकदमा हारी उबर, ड्राइवरों को अब मानना होगा कर्मचारी, जानिए...

ब्रिटेन में मुकदमा हारी उबर, ड्राइवरों को अब मानना होगा कर्मचारी, जानिए क्या होगा इसका असर

मोबाइल एप आधारित कैब सर्विस मुहैया कराने वाली अमेरिकी दिग्गज उबर इंक ब्रिटेन में अपने ड्राइवरों के साथ चल रहा एक मुकदमा हार गई है। ऐसे में वह अब ब्रिटेन में अपने ड्राइवरों को ‘सेल्फ इंप्लॉइड’ यानी स्व-रोजगार की श्रेणी में नहीं रख सकेगी। ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी को आदेश दिया है कि उसे अपने ड्राइवरों को कंपनी का कर्मचारी मानना होगा।ब्रिटेन में मुकदमा हारी उबर, ड्राइवरों को अब मानना होगा कर्मचारी, जानिए क्या होगा इसका असरसुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उबर को अपने ड्राइवरों को न्यूनतम वेतन, बीमार रहने के दौरान वेतन भुगतान और छुट्टियों जैसी सुविधाएं देनी होंगी। कोर्ट के इस फैसले से दुनियाभर में कंपनी को अपने ड्राइवरों के साथ समान व्यवहार करने का दबाव बढ़ेगा।

Must Read

ब्रिटेन में मुकदमा हारी उबर, ड्राइवरों को अब मानना होगा कर्मचारी, जानिए क्या होगा इसका असर