कोरोना वायरस के खतरे के देखते हुए सरकार ने सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह रोक दिया था. हालांकि अब कई जगहों पर इसे शुरू भी किया जा रहा है. सरकार के इस कदम से लोग हजारों किलोमीटर पैदल ही अपने गांव की तरफ बढ़ गए थे. इस मुश्किल समय में सोनू सूद मजदूरों की मदद के लिए आगे आए थे.
सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए अपने खर्चे पर बसें गांव तक भेजी थीं. उन्होंने ऐसे में हजारों मजदूरों की मदद की थी. अब सोनू ने प्रवासी मजदूरों के लिए एक नंबर भी जारी कर दिया है. ऐसे में सभी लोग उनसे काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनके इस कदम की काफी तारीफ भी कर रहे हैं.
सोनू सूद का अब एक और ट्वीट वायरल हो रहा है. दरअसल एक युवक ने सोनू को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘जब सब ठीक हो जाएगा आपको हर रविवार, शूट से छुट्टी लेनी पड़ेगी. लोग आपसे मिलने आएंगे जो लोग मुंबई घूमने आएंगे वो पूछेंगे कि सोनू सूद का घर कहां है? अगला अमिताभ.’ यूजर के इस ट्वीट पर सोनू सूद ने जवाब दिया, ‘वो क्यों मेरे घर आएंगे दोस्त. मैं उन सब के घर जाऊंगा. बहुत सारे आलू के परांठे, पान और चाय उधार है मेरे भाइयों पर.