Home Breaking News खुशखबरी: जियो फाइबर नेटवर्क से जुड़े पश्चिमी यूपी के यह 14 शहर,...

खुशखबरी: जियो फाइबर नेटवर्क से जुड़े पश्चिमी यूपी के यह 14 शहर, अल्ट्रा-हाई स्पीड के साथ मिलेगी फ्री-काॅलिंग

खुशखबरी: जियो फाइबर नेटवर्क से जुड़े पश्चिमी यूपी के यह 14 शहर, अल्ट्रा-हाई स्पीड के साथ मिलेगी फ्री-काॅलिंगलॉकडाउन के बीच फाइबर आधारित वायर ब्रॉडबैंड की बढ़ती मांग को देखते हुए रिलायंस जियो ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के विस्तार की योजना शुरू की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 शहर जियो फाइबर ब्रॉडबैंड नेटवर्क से जुड़ गए हैं।

इनमें मेरठ, आगरा, बरेली, अलीगढ़, सहरानपुर, मुरादाबाद, मथुरा, मोदीनगर, बिजनौर, चंदौसी, चांदपुर, हापुड़, पिलखुआ और सिकंदराबाद शामिल हैं। जल्द ही इसे राज्य के अन्य शहरों में लॉन्च किया जाएगा। जियो फाइबर नेटवर्क पर इंटरनेट की अल्ट्रा-हाई-स्पीड के साथ साथ, स्मार्ट फोन फिक्स्ड लाइन भी मिलती है। इस फिक्स्ड लाइन फोन से देश के किसी भी नेटवर्क पर कहीं से भी फ्री में कॉल किया जा सकता है। ग्राहकों को इसका कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

अपनी तेज स्पीड की वजह से कॉर्पोरेट्स, मध्यम और लघु उद्योगों के साथ सरकारी ऑफिसों में जियो फाइबर नेटवर्क पहली पंसद बन कर उभरा है। दरअसल, ग्राहकों को जियो फाइबर पर टॉप स्पीड, फिक्स्ड लाइन फोन और ओवर द टॉप एप्लिकेशन्स यानी ओ-टी-टी ऐप्स जैसी ट्रिपल-प्ले-कॉम्बिनेशन सर्विस मिलती हैं।

साथ ही अल्ट्रा-एचडी सेट टॉप बॉक्स भी मिलता है जिसकी मदद से ओटीटी एप्स का इस्तेमाल कर किसी भी सामान्य टीवी को स्मार्ट टीवी में बदला जा सकता है।

Must Read

खुशखबरी: जियो फाइबर नेटवर्क से जुड़े पश्चिमी यूपी के यह 14 शहर, अल्ट्रा-हाई स्पीड के साथ मिलेगी फ्री-काॅलिंग