Home Breaking News 2020 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ऑनलाइन खरीदारी का चलन 36% बढ़ा, रिपोर्ट...

2020 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ऑनलाइन खरीदारी का चलन 36% बढ़ा, रिपोर्ट में सामने आए आंकड़े

कैलेंडर वर्ष 2020 की आखिरी तिमाही में भारत में ई-कॉमर्स सेक्टर में वॉल्यूम की दृष्टि से सालाना आधार पर 36 फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में पर्सनल केयर, ब्यूटी और वेलनेस (PCB&W) सेग्मेंट को इस अवधि में सबसे ज्यादा मजबूती मिली। 2020 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ऑनलाइन खरीदारी का चलन 36% बढ़ा, रिपोर्ट में सामने आए आंकड़ेUnicommerce एवं Kearney की इस रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर से दिसंबर, 2020 के दौरान PCB&W सेग्मेंट में सालाना आधार पर 95 फीसद अधिक वॉल्यूम की बिक्री हुई। वहीं, एफएमसीजी एंड हेल्थ सेग्मेंट के लिए यह आंकड़ा 46 फीसद का रहा। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि टियर 2 और 3 के शहरों में सालाना आधार पर 90 फीसद का ग्रोथ वॉल्यूम और वैल्यू के संदर्भ में देखने को मिला।

Must Read

2020 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ऑनलाइन खरीदारी का चलन 36% बढ़ा, रिपोर्ट में सामने आए आंकड़े