Home कोविड कैंट में दुकानों के बढ़े किराए के विरोध में उतरे व्यापारी

कैंट में दुकानों के बढ़े किराए के विरोध में उतरे व्यापारी

कैंट में दुकानों के बढ़े किराए के विरोध में उतरे व्यापारीछावनी क्षेत्र में 300 से ज्यादा दुकानों का किराया चार गुना तक बढ़ाए जाने के विरोध में संयुक्त व्यापार संघ नवीन गुप्ता गुट ने सांसद को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने इसे कैंट बोर्ड की मनमानी बताकर रक्षा मंत्रालय और प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन भेजा। साथ ही संगठन शुक्रवार को डीएम, कैंट सीईओ और कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल को ज्ञापन सौंपेगा।

संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण व्यापार पहले से ही प्रभावित हैं। ऐसे में किराया बढ़ाया जाना अनुचित है। महामंत्री संजय जैन ने कहा कि आर्थिक हानि झेल रहे व्यापारियों को कैंट बोर्ड ने और ज्यादा परेशानी में डाल दिया है।

व्यापारी इस समय बच्चों की स्कूल फीस, बैंकों का ब्याज देने में असमर्थ हैं। ऐसे में कैंट बोर्ड को बढ़ा किराया किस प्रकार दे पाएंगे। कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र जैन और संरक्षक डॉ. ब्रिजभूषण ने कहा कि कैंट बोर्ड को इस निर्णय पर पुन: विचार करना चाहिए।

Must Read

कैंट में दुकानों के बढ़े किराए के विरोध में उतरे व्यापारी