Home Breaking News गन्ना भुगतान में मेरठ मंडल की दौराला चीनी मिल अव्वल, शेष पर...

गन्ना भुगतान में मेरठ मंडल की दौराला चीनी मिल अव्वल, शेष पर करोड़ों बकाया

गन्ना भुगतान में मेरठ मंडल की दौराला चीनी मिल अव्वल, शेष पर करोड़ों बकाया

पेराई सत्र 2019-20 के अंतर्गत किसानों को गन्ना भुगतान करने के मामले में मेरठ मंडल की दौराला चीनी मिल अव्वल रही। मंडल की 16 चीनी मिलों में दौराला मिल ने किसानों का शत-प्रतिशत गन्ना भुगतान कर दिया है। दौराला ने गन्ना किसानों को 733.05 करोड़ का संपूर्ण भुगतान किया है। वहीं, मेरठ जनपद की अन्य पांच मिलों पर अभी 435.22 करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान शेष है। इसमें सबसे अधिक किनौनी चीनी मिल पर 191.76 करोड़ बकाया है। जिले में चीनी मिलों को कुल 2637.75 करोड़ गन्ना भुगतान करना है। जिसमें अभी तक 83.50 फीसद के साथ 2202.52 करोड़ का भुगतान हो चुका है।गन्ना भुगतान में मेरठ मंडल की दौराला चीनी मिल अव्वल, शेष पर करोड़ों बकायाकुल मिलाकर मेरठ मंडल में 16 चीनी मिलों पर नजर डाली जाए तो मोदीनगर व सिंभावली चीनी मिल की हालत सबसे ज्यादा खराब है। पेराई सत्र 2019-20 में मोदीनगर ने कुल 28 और सिंभावली ने 39 फीसद ही गन्ना भुगतान किया है। शेष चीनी मिलों का भुगतान आंकड़ा 80 व 90 फीसद से ऊपर ही हो चुका है। मेरठ मंडल में 72.43 फीसद के साथ कुल बकाया गन्ना भुगतान 1430.95 करोड़ शेष है।

Must Read

गन्ना भुगतान में मेरठ मंडल की दौराला चीनी मिल अव्वल, शेष पर करोड़ों बकाया