Home देश Madhya Pradesh वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू में नेचर कैम्प का आयोजन

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू में नेचर कैम्प का आयोजन

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू में नेचर कैम्प का आयोजन

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, जू भोपाल में छात्र-छात्राओं में वन, वन्यप्राणियों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा प्रकृति संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने की दृष्टि से भोपाल शहर एवं उसके आस-पास के ग्रामों के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिये एक दिवसीय नेचर कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 9 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नरेला शंकरी भोपाल के 61 छात्र/छात्राओं एवं 02 शिक्षकों ने उक्त नेचर कैम्प में भाग लिया। कार्यक्रम में स्रोत व्यक्ति रूप में श्री ए.के.खरे, से.नि. उप वनसंरक्षक उपस्थित रहे। विषय विशेषज्ञ द्वारा प्रतिभागियों को पक्षी दर्शन, तितली, वन्यप्राणी दर्शन, फिल्म शो, स्थल पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों की जानकारी, वन, वन्यप्राणी व पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियों कराई गई एवं जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। वन विहार के विभिन्न स्थलों पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों की जानकारी, वन, वन्यप्राणी व पर्यावरण से संबंधित जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। इसके अतिरिक्त बाघ, तेंदुआ, भालू, मगर, घड़ियाल, चीतल, सांभर, नीलगाय आदि वन्यप्राणियों का भी अवलोकन किया। इस दौरान श्री रविकांत जैन इकाई प्रभारी पर्यटन श्री लाजरूस लकड़ा इकाई प्रभारी प्रबंधन एवं श्री विजयबाबू नंदवंशी बायोलॉजिस्ट तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

.

News Source: Press Release

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू में नेचर कैम्प का आयोजन
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू में नेचर कैम्प का आयोजन