Home Breaking News पुलिस पर आरोप लगा सफाई कर्मचारियों ने किया हंगामा, मामला निकला झूठा

पुलिस पर आरोप लगा सफाई कर्मचारियों ने किया हंगामा, मामला निकला झूठा

ट्रैफिक पुलिस की ओर से अमित नाम के एक सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाकर सफाई कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया है। सफाई व्यवस्था को ठप कर दिया। हापुड़ अड्डा चौराहे को जाम कर दिया। बाद में सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग में मामला झूठा निकल गया। उसके बाद तो हंगामे के लिए पहुंचे सफाई कर्मचारी नेताओं और सपा नेता की बोलती बंद हो गई। सपा नेता विपिन मनोठिया ने कहा कि यह बहुत गलत हुआ है।

बुधवार की दोपहर में सफाई कर्मचारियों ने ट्रैफिक पुलिस पर एक कर्मचारी की बाइक गिराकर पैर तोड़ने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। हापुड़ अड्डा चौराहे पर सफाई कर्मचारियों ने जाम लगा दिया। पुलिस पर उतपीड़न के आरोप लगाने लगे। वहीं ट्रैफिक पुलिस, सीओ कोतवाली और अन्य साफ पिटाई से इंकार करते रहे।

बाद में ट्रैफिक पुलिस ने मिठाई की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग निकलवाई। उसमें साफ पता चल रहा है कि सफाई कर्मचारी अमित स्कूटी से मिठाई दुकान पर आया। बाहर निकला। फिर अंदर जाने लगा कि फिसल गया। इस कारण उसके पैर में चोट आई। ट्रैफिक पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जारी कर दिया तो सफाई कर्मचारी नेताओं और सपा नेताओं की बोलती बंद हो गई, जो तुरंत विरोध करने पहुंच गए थे।

Must Read

पुलिस पर आरोप लगा सफाई कर्मचारियों ने किया हंगामा, मामला निकला झूठा