Home Breaking News आगरा: 4 करोड़ की ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार, कहते थे कम...

आगरा: 4 करोड़ की ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार, कहते थे कम ब्याज पर दिलाएंगे कर्ज, एसटीएफ की टीम ने ग्राहक बन धरा

आगरा: 4 करोड़ की ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार, कहते थे कम ब्याज पर दिलाएंगे कर्ज, एसटीएफ की टीम ने ग्राहक बन धरा
आगरा: 4 करोड़ की ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार, कहते थे कम ब्याज पर दिलाएंगे कर्ज, एसटीएफ की टीम ने ग्राहक बन धरा

आगरा की एसटीएफ इकाई ने कर्ज दिलाने के नाम पर चार करोड़ की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच जालसाजों को शनिवार को गिरफ्तार किया। एसटीएफ लंबे समय से उनकी तलाश कर रही थी। शनिवार को एसटीएफ की टीम ग्राहक बनकर गई थी। सूचना की पुष्टि के बाद सरगना समेत 5 ठगों को गिरफ्तार किया गया। ये गिरोह सस्ते ब्याज पर कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी का धंधा करते थे।Read Also:-2 साल बाद धुला वर्दी पर लगा दाग: इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान समेत सात पुलिसकर्मी आरोप मुक्त

advt.

ऐसे करते थे करोड़ों की ठगी
मामला थाना हरिपर्वत क्षेत्र के संजय प्लेस का है। यहां स्थित हेरिटेज टावर में कार्यालय बनाकर अंतरराज्यीय गिरोह ठगी का धंधा कर रहे थे। एसटीएफ इंस्पेक्टर हुकुम सिंह के मुताबिक गिरोह के सरगना गौरव यादव ने पूछताछ में बताया कि वह अलीगढ़ निवासी दीपक, विनय, आलोक और नीतू के जरिए लोगों के मोबाइल नंबरों का डाटा लेता था. इसके बाद वह अपनी कंपनी को कॉमरेड फिनकॉम सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बुलाते थे और कम ब्याज पर कर्ज दिलाने की पेशकश करते थे।

इसके बाद उन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर्ज का लालच देकर फाइल चार्ज, बीमा शुल्क, जीएसटी और कमीशन के नाम पर अलग-अलग खातों में पैसे जमा करते थे। बाद में सिम बदल दिया करते थे। पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि ये लोग अब तक 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं.

devanant hospital

गिरफ्तार किये गये

  • एटा निवासी गैंग लीडर गौरव यादव उर्फ ​​सुमित
  • अलीगढ़ निवासी सन्नी मिश्रा
  • अलीगढ़ निवासी शिवम भारद्वाज
  • विष्णु चौधरी निवासी सिकंदरा आगरा
  • राहुल शर्मा उर्फ ​​मयंक निवासी अलीगढ़
पंजाब

बरामद हुआ सामान

  • एक लैपटॉप, 39 मोबाइल फोन, 67 ब्लैंक फॉर्म, 125 अप्रूवल फाइल, रेंट डीड, फर्जी कंपनी सर्टिफिकेट, 3 स्टैंप, 1 आईकार्ड, 4 पासबुक, 4 चेक बुक, 2 आधार कार्ड, 17 ​​एटीएम कार्ड, 2 वोटर कार्ड, 1 पैन कार्ड , 6 सिम, 27 रिज्यूमे, 650 लोगों के मोबाइल नंबर डेटा की शीट, 270 फॉर्म बरामद
ortho

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

आगरा: 4 करोड़ की ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार, कहते थे कम ब्याज पर दिलाएंगे कर्ज, एसटीएफ की टीम ने ग्राहक बन धरा
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

आगरा: 4 करोड़ की ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार, कहते थे कम ब्याज पर दिलाएंगे कर्ज, एसटीएफ की टीम ने ग्राहक बन धरा