Home Breaking News नोएडा : खुलेआम शराब पीते पकड़े गए 434 लोग, देखें पुलिस ने...

नोएडा : खुलेआम शराब पीते पकड़े गए 434 लोग, देखें पुलिस ने कैसे रखा थाने का ख्याल

नोएडा : खुलेआम शराब पीते पकड़े गए 434 लोग, देखें पुलिस ने कैसे रखा थाने का ख्याल
नोएडा : खुलेआम शराब पीते पकड़े गए 434 लोग, देखें पुलिस ने कैसे रखा थाने का ख्याल

उत्तर प्रदेश के नोएडा में 434 लोगों को सार्वजनिक जगहों पर खुलेआम शराब पीते हुए पकड़ा गया. पुलिस इन सभी को कोविड नियमों का उल्लंघन मानकर थाने ले आई। रात भर ये लोग जाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी। बाद में चालान के बाद इन्हें छोड़ दिया गया।

पुलिस ने सड़कों पर पैदल मार्च निकाला। यह उन लोगों के खिलाफ पुलिस का अभियान था जिन्होंने कोरोना नियमों का पालन नहीं किया, जिसमें पुलिस ने उन लोगों को पकड़ा जो वाहनों में बैठे थे या सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे थे। पुलिस ने ऐसे 434 लोगों को पकड़ा।

पुलिस ने चालान करने के बाद हिदायत देकर सभी को छोड़ दिया।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अभियान
मामला नोएडा और ग्रेटर नोएडा का है. जहां शनिवार की रात गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. जिले के तमाम इलाकों में सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते लोग पकड़े गए. शनिवार और रविवार को कोई छूट नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर का डर बना हुआ है.

पकड़े गए लोगों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि सभी को थाने के अंदर नहीं रखा जा सका।

जमानती बांड भरकर रिहा हुए लोग
पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से 434 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि ये लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पकड़े गए हैं. इनके खिलाफ धारा 290 के तहत कार्रवाई की गई है। चालान किया गया है।

नोएडा : खुलेआम शराब पीते पकड़े गए 434 लोग, देखें पुलिस ने कैसे रखा थाने का ख्याल
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

नोएडा : खुलेआम शराब पीते पकड़े गए 434 लोग, देखें पुलिस ने कैसे रखा थाने का ख्याल