मुजफ्फरनगर किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए करीब 16 हजार किसानों ने फर्जी आधार नंबर दर्ज कर दिए। सरकार ने इस योजना को आधार बेस्ड किया तो ऐसे किसानों की सूची निकलकर सामने आ गई। फिलहाल कृषि विभाग किसानों की जांच करा रहा है। यदि संबंधित किसान सही आधार नंबर उपलब्ध नहीं करा पाए तो उन्हें योजना से अलग कर दिया जाएगा।
जिले में लॉकडाउन के दौरान करीब 40 हजार नए किसानों को योजना का लाभ दिया गया है। अब तक कुल एक लाख 92 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि मिली है। शुरुआत में इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता नहीं थी। इसलिए बहुत से ऐसे लोग भी योजना में शामिल हो गए जो पात्र नहीं थे। अब सरकार ने योजना को आधार बेस्ड कर दिया है। आधार नंबर की सीडिंग कराने के बाद ही किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा। जांच में जिले में करीब 16 हजार किसान ऐसे मिले हैं, जिन्होंने फर्जी आधार नंबर भर रखा है।