परतापुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात नशेबाज पिता ने मामूली विवाद के बाद घर में सो रहे बेटे की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता से सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया।
ब्रिजविहार कॉलोनी निवासी दयाराम मजदूरी करता है। उनकी पत्नी दिनेश के मुताबिक, दयाराम नशे का आदी है। रविवार को वह दो बेटियों और एक बेटे के साथ अपनी बहन के घर हापुड़ के हैजा गांव गई थी। घर पर दयाराम और 19 वर्षीय बेटा ललित थे। ललित के सोने के बाद उसकी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी खून से सने कपड़े और डंडे को छिपाकर घर में सो गया। सुबह दिनेश घर वापस लौटी तो बेटे का लहूलुहान शव देखकर चीख पड़ी। सूचना पर थाना पुलिस के साथ एसपी सिटी और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची।
कमरे में मृत मिली महिला, मायके पक्ष ने किया हंगामा
जानीखुर्द गांव खानपुर में सोमवार को एक विवाहिता अपने कमरे में मृत मिली। विवाहिता के परिजनों ने सुसराल वालों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। गांव निवासी इरशाद का विवाह करीब 15 साल पहले दत्तनगर निवासी शब्बो (35) से हुआ था। सोमवार सुबह शब्बो अपने कमरे में मृत मिली। सूचना पर सुसराल पहुंचे मायके वालों ने हंगामा किया।
संदिग्ध हालात में पानी की टंकी से गिरकर मौत
परतापुर परतापुर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर पानी की टंकी के पास शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस का अनुमान है कि व्यक्ति की टंकी के ऊपर से गिरने से मौत हुई है। फिलहाल उसकी शनाख्त की जा रही है। सोमवार दोपहर शताब्दीनगर में पशु चरा रहे कुछ ग्रामीणों ने पानी की टंकी के पास एक व्यक्ति का लहूलुहान शव देखा।