घर में घुसकर मां और बेटे पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला, दोनों की हालत गंभीर

0
208

मोदीपुरम में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के लखवाया गांव में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाले अपने दोस्त के घर में घुसकर मां और बेटे पर धारदार हथियार और पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर जानलेवा हमले को अंजाम दिया। वारदात सोमवार तड़के करीब तीन बजे की बताई जा रही है। आरोपित को घर से जाते हुए पड़ोसियों ने देखा, जिसके बाद ग्रामीण जमा हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

रोहटा रोड स्थित दर्शन नर्सिंग होम में घायल मां बेटे का उपचार कर रहे डॉक्टर राहुल ने बताया कि परविंदर के सिर, गला और सीने पर धारदार हथियार से चार, पांच वार है। जबकि उसकी मां तारावती के सिर, पेट और गले पर गहरे घाव हैं। दोनों वेंटिलेटर पर है। हालत अभी तक चिंताजनक बनी हुई है।

रोहटा रोड स्थित लखवाया गांव में 60 वर्षीय तारावती पत्नी रमेश चंद अपने 24 वर्षीय बेटे परविंदर के साथ रहती है। तारावती का पति रमेश चंद कई वर्षों से लापता है, जिसका आज तक सुराग नहीं लग सका। जबकि तारावती के दो बेटे अरविंद और तरुण गांव में ही अपने अलग-अलग मकानों में रहते हैं।

परविंदर नगर निगम से वर्कशॉप में स्थाई मिस्त्री है। वहीं रोहटा क्षेत्र में स्थित गांव डूंगर निवासी सुरजीत पुत्र इंद्रजीत कई सालों से अपने परिवार के साथ लखवाया गांव के बाहरी हिस्से में रहता है। सुरजीत बाइक मिस्त्री है।

ग्रामीणों के मुताबिक सुरजीत का कई दिनों से परविंदर के घर आ आना जाना लगा हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here