बुलंदशहर में पत्‍नी को साथ नहीं भेजने से गुस्‍साए पति ने चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, पांच घायल

0
381

बुलंदशहर जिले के सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की सुबह अपनी ससुराल आए एक युवक ने पत्‍नी को साथ में नहीं भेजने से क्षुब्‍ध होकर चाकू से हमला बोल दिया। इस हमले में उसकी पत्‍नी और अन्‍य सुसराली घायल हो गए।

एक माह से मायके रह रही थी

गांव सलेमपुर रोड आजादनगर निवासी बुन्दू की बेटी अफसाना की शादी नजीबाबाद जनपद बिजनोर निवासी युवक के साथ हुई है। आये दिन पति द्वारा मारपीट के तंग होकर अफसाना अपने मायके में एक माह से रह रही है। बुन्दू ने बताया कि सुबह करीब दस बजे अफसाना का पति व शिकारपुर निवासी दूसरे बेटी के दामाद आये। अफसाना को जबरदस्ती ले जाने की जिद की। अफसाना ने मना किया तो उसके पति ने चाकू से हमला कर दिया|

हमले में घायल दो की हालत गंभीर

अफसाना के गले और मुंह पर वार कर दिए। शोर सुनकर पहुचे अफसाना के भाई दानिश, फकरुद्दीन,पिता बुन्दू, 9 वर्षीय लाईवा पर भी चाकू से वार कर दिए। शोर सुनकर पड़ोसियों के आने पर आरोपित भाग निकले। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमे अफसाना व दानिश की हालत गंभीर होने पर बुलंदशहर से भेजा गया। जहाँ से दानिश को मेरठ रेफर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here