मेडिकल परिसर में चोरी के बाद लोगों में आक्रोश

0
346

मेडिसिन विभाग के डॉ. एनएम खान के आवास में मंगलवार तड़के चोरी की घटना हुई। चोरों ने परिवार को स्प्रे सुंघाकर बेहोश कर दिया। इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में रहने वाले कर्मचारी, डाक्टरों में सुरक्षा को लेकर आक्रोश है। इस मामले में कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसके गर्ग ने थानाध्यक्ष से कार्रवाई की बात की है। मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी नेता रवि शंकर शर्मा ने चोरी की घटना की जानकारी आईजी, डीआईजी को टि्वटर पर दी।

परिसर में रहने वाले लोगों का कहना है कि परिसर के पीछे मुर्गी फार्म की तरफ दीवार वर्षों से टूटी हुई है। इससे पहले भी अस्पताल में कई चोरी, लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। कॉलेज परिसर में रहने वालों लोगों ने प्राचार्य से इस रास्ते को बंद करने की मांग की है। कॉलेज प्रशासन ने दीवार बनाने का आश्वासन दिया है। वहीं पुलिस ने भी परिसर में गश्त बढ़ा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here