अपराधी प्रदेश छोड़कर जाने को होंगे विवश : श्रीकांत शर्मा

0
172

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कानपुर की घटना पर दु:ख जताया। शहीद हुए पुलिस कर्मियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। कहा कि पुलिस पर हमला करने के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, जो कि एक नजीर बनेगी। जिससे अपराधी प्रदेश छोड़कर जाने पर विवश होंगे।

वह रविवार को वन महोत्सव के तहत में हस्तिनापुर में आयोजित समारोह में आए थे। इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था प्रदेष सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। कानपुर की घटना पर दु:ख जताया और कहा कि दु:ख की घड़ी में सरकार शहीदों के परिजनों के साथ है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कानपुर पहुंचे थे। सरकार घटना को गंभीरता से ले रहे है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बदमाशों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी। जो कार्रवाई होगी, वह प्रदेश में नजीर बनेगी और अपराधी प्रदेश छोड़कर जाने को विवश होंगे। एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि अब प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है। तकनीकी बाधा को छोड़ दें तो उपभोक्ताओं को रोस्टर के मुताबिक पूरी और निर्बाध बिजली मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here