एडीजी मेरठ राजीव सबरवाल ने रविवार को जोन कार्यालय पर मेरठ और सहारनपुर रेंज के सभी जिलों के एसएसपी/एसपी और रेंज के अधिकारियों के साथ बैठक की। स्वॉट टीम और इंटेलीजेंस टीम को भी बुलाया गया था। निर्देश दिया है कि पुलिस कप्तान जिलों में पिछले 10 सालों में सक्रिय गोकशों का डाटा बैंक तैयार करें। इसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। किसी भी हाल में गोकशी नहीं होनी चाहिए। दूसरी ओर पुलिस टीम को लगातार दंगा नियंत्रण की रिहर्सल करते रहने और अनलॉक-1 में क्राइम कंट्रोल को लेकर निर्देश दिए।
एडीजी राजीव सबरवाल ने अधिकारियों को कहा कि सभी अधिकारी गोकशी की घटनाओं को गंभीरता से लें। पहले तो ये प्रयास करें कि गोकशी होने न पाए। यदि कोई घटना होती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिए। साथ ही निर्देश दिया कि पिछले 10 सालों में जो भी गोकशी के आरोपी सामने आए हैं, उनका पूरा डोजियर जिला स्तर पर तैयार किया जाए और इसके बाद उनके खिलाफ अभियान चलाकर एक्शन किया जाए। सभी का सत्यापन पुलिस करेगी और जो भी वाहन गोकशी में पकड़ा जाए, उसके मालिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करें। कोई पुलिसकर्मी भी भूमिका में रहता है तो उसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी जाए और एक्शन किया जाए।