टीपी नगर के शिवपुरम कॉलोनी में शनिवार देर रात एकतरफा प्यार में आशिक ने शादी से दो दिन पहले युवती व उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। विरोध करने पर युवती के भाई को भी गोली मार दी। इस वारदात की जानकारी लगते ही एसपी सिटी और सीओ ब्रह्मपुरी कई थानों पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए।
राजकुमार की बेटी आंचल (28) की 2 दिन बाद 29 जून को बारात आनी थी। पड़ोसी सागर आंचल से एकतरफा प्यार करता था। शनिवार को सागर ने अपने दो मौसेरे भाई बुला लिए। आरोप है कि सागर और उसके मौसेरे भाई ने राजकुमार के घर पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने आंचल व उसके पिता राजकुमार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।
शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्रेम में पिता और युवती को गोली मार दी। टीपीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरम में शनिवार देर रात एक सिरफिरे आशिक ने युवती और उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। युवती की रविवार को बरात आने वाली थी। भाई को भी गोली लगने से भाई घायल हो गया। स्वजनों में इस घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है। इधर, घटना को अंजाम देकर कातिल फरार हो गया है।