ब्रांडेड के दामों पर बेची जा रही थी डुप्लीकेट टेनिस बॉल

0
208

ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया प्रा. लि. ने ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली टेनिस बॉल तैयार कर बेचे जाने का भंडाफोड़ किया है। तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब दो लाख रुपये की नकली टेनिस बॉल बरामद की हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

ब्रांड प्रोटेक्टर्स के निदेशक धीरेंद्र सिंह शुक्रवार दोपहर टीपीनगर थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुछ लोग ब्रांडेड कंपनी कॉस्को और निविया की डुप्लीकेट टेनिस बॉल तैयार कर ऑनलाइन बेच रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने माल लेकर ट्रांसपोर्टनगर पहुंचे दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से ब्रांडेड कंपनी की तरह दिखने वाली टेनिस बॉल बरामद हुईं।

पूछताछ में उनकी पहचान आकाश दत्ता और आकाश गोयल निवासी रोहटा रोड के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि माधवपुरम स्थित एक स्पोर्ट्स फैक्ट्री से वह माल तैयार कराकर ऑनलाइन बेचते थे। टीम ने उनकी निशानदेही पर फैक्ट्री पर छापा मारा। वहां नकली टेनिस बॉल तैयार होती मिली। फैक्टरी संचालक अरुण गुप्ता को हिरासत में लिया गया है।

धीरेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 800 नकली टेनिस बॉल मिली हैं। यह बॉल 25 से 30 रुपये में तैयार कराकर यह लोग 80 से 90 रुपये में बेच रहे थे। फैक्टरी से डाई, कच्चे माल के अलावा अन्य सामान जब्त किया गया है। सीओ ब्रह्मपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कंपनी की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बरामद माल सील किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here