हनीट्रैप : कमरे में बहाने से झांसा देकर बुलाती थी, फिर युवतियां बनाती थी अश्लील वीडियो, 70 साल के टीचर को भी बनाया शिकार, फोन में सौ VIDEO मिले, 4 अरेस्ट

0
558
हनीट्रैप : कमरे में बहाने से झांसा देकर बुलाती थी, फिर युवतियां बनाती थी अश्लील वीडियो, 70 साल के टीचर को भी बनाया शिकार, फोन में सौ VIDEO मिले, 4 अरेस्ट

लोगों को हनी ट्रैप से लूटने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को मुरादाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं और दो पुरुष हैं। गिरोह लोगों को फंसाकर उनका न्यूड वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेल करता था।

इस गिरोह ने मुरादाबाद के अलावा बदायूं, बिजनौर, गाजियाबाद समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई शहरों में 20 से ज्यादा लोगों को ब्लैकमेल कर लूटने की बात कबूल की है। इसमें कुछ अधिकारी, व्यवसायी और शिक्षक भी डकैती का शिकार हुए हैं। पुलिस ने उसकी पहचान उजागर नहीं की है।Read Also:-मेरठ : सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी दो युवक गिरफ्तार, युवती को बाइक से होटल ले गए थे, 3 युवकों ने दिया था वारदात को अंजाम

70 साल के रिटायर्ड मास्टर को भी किया ब्लैकमेल
एसएसपी बबलू कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गिरोह की गिरफ्तारी का खुलासा किया। एसएसपी ने कहा कि हनी ट्रैप कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों और कस्बों में वारदात को अंजाम दिया है। इन दिनों इसकी लोकेशन मुरादाबाद के एक छोटे से कस्बे कुंदरकी में थी।

यहां गिरोह ने बिजनौर के एक 70 वर्षीय सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को न्यूड वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेल किया। मास्टर से दो लाख की मांग की जा रही थी। मास्टर ने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की तो गिरोह पकड़ा गया।

कमरे में पहले से ही कैमरे लगे थे
एसएसपी ने बताया कि गिरोह में शामिल युवतियां अपने टारगेट को बातों में फंसाकर अपने ठिकानों पर लाती थी। इसके बाद वह उसके साथ न्यूड फोटो और वीडियो बनाती थी। गिरोह के पुरुष सदस्य इस काम में उनकी मदद करते थे। पहले से कैमरे लगाकर टारगेट के वीडियो तैयार किए जाते थे।

कई बार पीड़ित के मना करने पर भी महिलाएं उन्हें धमका कर जबरन उनके कपड़े उतारने को मजबूर करती और न्यूड वीडियो बना लती थीं। फिर ये वीडियो दिखाकर जाल में फंसे लोगों को ब्लैकमेल किया गया। एसएसपी ने बताया कि गैंग चंद महीनों में ही अपना ठिकाना बदल लेता था। इसके लिए गिरोह की एक महिला व एक पुरुष अलग-अलग कस्बे में अपने-अपने आईडी पर किराए पर मकान लेते थे।

फोन में मिले 100 से ज्यादा न्यूड वीडियो
पुलिस ने गिरफ्तार गिरोह के चारों सदस्यों के मोबाइल फोन की जांच की तो उनके पास से 100 से अधिक न्यूड वीडियो मिले। ये वीडियो अलग-अलग लोगों के हैं। एसएसपी ने बताया कि गैंग ने मुरादाबाद शहर के कुछ लोगों को भी अपना शिकार बनाया। लेकिन बदनामी के डर से लोग पुलिस को सूचना देने नहीं पहुंचे। इसका फायदा उठाकर यह गिरोह आए दिन नए लोगों का शिकार करता रहा।

कर्ज की रकम देने के बहाने फंसाया शिक्षक को
एसएसपी ने बताया कि हनी ट्रैप गिरोह का ताजा शिकार बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के रामपुर दुल्ली उर्फ ​​झिला गांव निवासी 70 वर्षीय मुरारीलाल हुए। मुरारीलाल उत्तराखंड के रामनगर में उच्च प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर थे और सेवानिवृत्त हो चुके हैं। एसएसपी ने बताया कि मुरारीलाल को उसका परिचित नईम उर्फ ​​नईमुद्दीन पुत्र सहबुद्दीन निवासी बगवाड़ा थाना स्योहारा बिजनौर 50 हजार रुपये कर्ज लौटाने के बहाने मुरादाबाद लाया था।

8 अप्रैल को वह कुंदरकी में रेलवे गेट के पास मुरारीलाल को अपने ठिकाने पर ले गया। जहां गिरोह की महिला सदस्य पहले से मौजूद थीं। इन लोगों ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को कमरे में बंद कर उसके कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया और फिर नग्न अवस्था में महिलाओं के साथ फोटो और वीडियो बनाया।

दो लाख की मांग कर रहा था गिरोह
मास्टर मुरारीलाल को अपने जाल में फंसाकर गिरोह ने उसके एटीएम कार्ड का पिन पूछकर एटीएम से 25 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद रेप में फंसाने की धमकी देते हुए दो लाख रुपये और मांगे। मुरारीलाल ने दो दिन के लिए गिरोह से शेष राशि का भुगतान करने के लिए कहा और घर लौट आया।

अगले दिन, गिरोह ने फिर से मुरारीलाल को फोन किया और 2 लाख रुपये देने या बलात्कार के मामले का सामना करने की धमकी दी। व्यथित मुरारीलाल ने घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। इसके बाद 12 अप्रैल को मुरारीलाल ने पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर मदद मांगी। अधिकारियों के निर्देश पर कुंदरकी पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरोह के ठिकाने पर छापेमारी कर दो महिलाओं व दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है।

मास्टर माइंड समेत 2 फरार, 4 गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिसमें राशिद (40 वर्ष) पुत्र हसनुद्दीन निवासी फातिमा लेन ओखला दिल्ली, रफान (50 वर्ष) पुत्र बसीर निवासी कोकाबास थाना बनियाथर संभल, नजमा (45 वर्ष) पत्नी कल्लू निवासी ग्राम जनेता थाना बनियातेर संभल व रिफनाज उर्फ ​​ललिया (24 वर्ष) पुत्री अजीज अहमद उर्फ ​​खुसू निवासी मोहल्ला हाथी वाली मस्जिद नई बस्ती कस्बा बिसौली बदायूं शामिल है।

जबकि गिरोह के 2 सदस्य अभी भी फरार हैं। एसएसपी ने बताया कि पुलिस गिरोह के सरगना जाबिर उर्फ ​​पहलवान पात्रा अख्तर हुसैन निवासी इब्राहिमपार थाना बिलारी और उसके अन्य साथी नईम उर्फ ​​नईमुद्दीन पुत्र सहाबुद्दीन निवासी स्योहारा बिजनौर की तलाश कर रही है।

वेस्ट उत्तर प्रदेश के कई शहरों में घटनाओं को दिया अंजाम
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि अब तक की पूछताछ में गिरोह ने संभल, मुरादाबाद, कुंदरकी, बिलारी, बिजनौर, बदायूं, गाजियाबाद और मेरठ में इसी तर्ज पर 20 से अधिक लोगों को ब्लैकमेल कर लूट करने की बात कबूल की है। बाकी घटनाओं के बारे में पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। गैंग अपने शिकार से कैश के अलावा ऑनलाइन भी रकम ट्रांसफर कराता था। उसकी डिटेल्स भी पकड़े गए अभियुक्तों के मोबाइल फोन से पुलिस को मिली है।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here