मेरठ: जागृति विहार में युवक की पीट-पीटकर हत्या

0
187

मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में बीडीएस स्कूल के पास एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। एक लड़की ने उसे फोन करके बुलाया। इसके बाद दो युवकों ने उसे पीटकर मार डाला। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने फुटेज, मोबाइल कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग में हत्या की बात सामने आ रही है।

जागृति विहार सेक्टर-सात निवासी 25 वर्षीय लकी कश्यप चादर फैक्ट्री में काम करता था। पिछले कुछ दिन से वह एक लड़की से बातचीत करता था, जो सेक्टर-आठ की बताई जा रही है। बुधवार को लड़की ने लकी को फोन करके सेक्टर-आठ में बीडीएस स्कूल के पास बुलाया।

वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने लकी को डंडे से जमकर पीटा। उसे अधमरा छोड़कर फरार हो गए। किसी ने लकी के परिजनों को फोन से सूचित किया। तब वे मौके पर पहुंचे। घायल को लोकप्रिय हॉस्पिटल में भर्ती कराया। शुक्रवार शाम को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार, लकी के मोबाइल में उस लड़की से व्हाटसएप चैट और मैसेज मिले हैं, जिससे वह बात करता था। वह लड़की कौन है, यह पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बीडीएस स्कूल पर जाकर छानबीन की। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। फुटेज देखकर एक युवक ने हमलावरों को पहचान लिया। वह भी सेक्टर-आठ निवासी बताए गए हैं।




परिजनों को शक है कि लड़की ने लकी को फोन करके बुलाया और अपने परिजनों या दोस्तों से उसे मरवा दिया। हालांकि स्पष्ट वजह पता नहीं चल सकी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

सीसीटीवी में लकी को पीटते हुए दो लड़के दिख रहे हैं। एक की पहचान हो गई है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बाद ही हत्या का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here