Home क्राइम मानसी ने एसएसपी के सामने दर्ज कराए बयान, दी गई तहरीर

मानसी ने एसएसपी के सामने दर्ज कराए बयान, दी गई तहरीर

मानसी ने एसएसपी के सामने दर्ज कराए बयान, दी गई तहरीरआनंद अस्पताल के मालिक हरिओम आनंद की आत्महत्या के मामले में उनकी बेटी मानसी और भाई ने एसएसपी के सामने बयान कराए और एक तहरीर दी। इस तहरीर में कुछ लोगों पर उत्पीड़न, धमकी देने, दबाव बनाने और मानसिक उत्पीड़न करने जैसे आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि इन्हीं दबाव और अस्पताल के सिग्नेचर अथॉरिटी बदलने को लेकर उनके पिता काफी परेशान थे, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। एसएसपी ने तहरीर पर एसपी सिटी को जांच के लिए निर्देश दिए हैं।

हरिओम आनंद ने 27 जून को सल्फास खा लिया था और आनंद अस्पताल में ही उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। तीन दिन बाद, हरिओम आनंद की बेटी मानसी अपने एडवोकेट रामकुमार शर्मा और चाचा के साथ बुधवार शाम करीब सात बजे एसएसपी अजय साहनी के आवास पर पहुंची। मानसी ने एक तहरीर/शिकायत अपने पिता की आत्महत्या के मामले में दी। तीन पेज में उन्होंने विस्तार से सारी बातें बताई हैं। साथ ही, पुराने आरोप दोहराए हैं।

लिखित बयान/ तहरीर में मानसी ने कहा कि 27 जून को जिस दिन उनके पिता ने आत्महत्या की, उस दिन भी उन्हें धमकाया गया था। फोन पर भी धमकी दी गई थी। इसी से परेशान होकर उनके पिता ने सुसाइड किया। यह भी कहा कि पिता की मौत के बाद भी कुछ लोगों ने घर पहुंचकर उन्हें धमकी दी और किसी अज्ञात जगह पर ले जाकर कुछ कागजात पर साइन कराए। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। उन्होंने मांग की कि पुलिस इस मामले में जांच करे और आरोपियों पर कार्रवाई करे।

Must Read

मानसी ने एसएसपी के सामने दर्ज कराए बयान, दी गई तहरीर