लॉकडाउन के बाद से बंद चल रहे शहर के बाजार को खुलवाने की जद्दोजहद के बीच व्यापारियों के समर्थन में उतरे पूर्व विधायक और भाजपा नेता चौधरी साहब सिंह को रविवार को पुलिस ने उनके घर में नजरबंद कर दिया। बाद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में सोमवार से शहर के बड़े एरिया को ग्रीन जोन घोषित किए जाने पर सहमति बन गई।
तीन महीने से ज्यादा बंद चल रहे बड़ौत शहर के बाजार को खुलवाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक चौधरी साहब सिंह ने जिला प्रशासन को 27 जून तक बाजार न खुलने की स्थिति में 28 जून को स्वयं बाजार में आकर दुकानें खुलवाने का अल्टीमेटम दिया था। डीएम ने शहर का अधिकतर हिस्सा कंटेनमेंट जोन में शामिल होने के कारण बाजार खुलवाने में असमर्थता जताई थी।
रविवार को पूर्व विधायक की चेतावनी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में रहा। कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने जहां शनिवार शाम को ही व्यापारी नेताओं को बाजार खोलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी वहीं रविवार को चौधरी साहब सिंह पर भी शिकंजा कसते हुए उनके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। अल सुबह ही बड़ी संख्या में पुलिस बल पूर्व विधायक के आवास विकास कालोनी के बाहर तैनात कर दिया गया।