उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में मुंडाली थाने के 21 पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव अजराड़ा में मंगलवार रात को पुलिस ने मुठभेड़ में एक गोकश को पकड़ा था। पुलिस ने उसे मेडिकल में भर्ती कराया था। जहां जांच में वह कोरोना पॉजिटिव निकला। इसका पता चलते ही थाना पुलिस और मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। सभी पुलिसकर्मियों ने खुद को बैरक में क्वारंटीन कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम दो दिन बाद इनकी जांच कर सैंपल भेजेगी।
मुंडाली थाना पुलिस ने मंगलवार रात अजराड़ा के जंगल में मुठभेड़ के एक गोकश को पकड़ लिया था, जबकि दूसरा फरार हो गया था। पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। वहां से उसे अस्थायी जेल भेजा दिया था। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव निकला। एसओ रवि चंद्रवाल ने बताया कि थाने के 21 पुलिस कर्मचारी मुठभेड़ में शामिल थे। एसओ ने सीएचसी प्रभारी खरखौदा डॉ. आरके सिरोहा से सभी की जांच कराने को कहा। एसओ और सीएचसी प्रभारी ने बताया कि गोकश दो दिन पहले ही गांव आया था। उसकी पत्नी और बच्चे अलग रहते हैं। इसलिए क्षेत्र सील नहीं किया गया है।