उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के किशोरपुर गांव में बेटे ने मां की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के मामले में पुलिस ने महिला के हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी युवक ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर गोली मारकर मां की हत्या की है। 2018 में भी युवक हत्या के मामले में जेल जा चुका है।
किशोरपुर गांव में बबली (50) पत्नी देवेंद्र की बृहस्पतिवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी पूर्व में रंजिश चल रही है। अब रंजिश में ही महिला की हत्या की गई है।
एसपी देहात अविनाश पांडे ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि महिला का बेटा ही हत्या की वारदात में संदिग्ध लग रहा है। जो बार-बार पुलिस को गुमराह करता रहा था। पुलिस ने पूछताछ के लिए बबली के बेटे विशाल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, तो विशाल ने मां की हत्या करना कबूल किया है।