नगर निगम प्रवर्तन दल ने सोमवार को प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ शहर में अभियान चलाकर 70 किलो से ज्यादा पॉलिथिन जब्त की। प्रवर्तन दल अधिकारी रिटायर्ड कर्नल राजकुमार बालियान के निर्देशन में टीम रिटायर्ड लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में वार्ड नंबर 20 व 37 स्थित गंगानगर पहुंची और स्वास्थ्य निरीक्षक अजय शील के साथ मिलकर अभियान चलाया।
दुकानों, प्रतिष्ठानों में तलाशी लेकर 70 किलो से ज्यादा प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की। दुकानदारों को चेतावनी दी गई। टीम जब सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ गंगानगर थाने के पास अभियान चला रही थी तो टीम की नजर एक बाइक पर पड़ी जो स्थानीय दुकानदारों को हर रोज प्रतिबंधित पॉलिथीन सप्लाई करता था। टीम ने उसे मौके पर पकड़ लिया और उसके पास से 37 किलो से ज्यादा प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की। वह कोटला से लाकर पॉलीथिन की सप्लाई करता था। उसके बाद करीब 35 किलो पॉलीथिन अन्य दुकानों से जब्त की गई।