मेरठ में आज सुबह एक साल पुराने केस को पुलिस ने सुलझा लिया और इस केस से जुडी साडी जानकारी मीडिया में आ गई थी जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बवाल होता रहा
फिर, मेरठ में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे एसएसपी अजय साहनी इस केस से जुडी जानकारी मीडिया के सामने रख रहे थे लेकिन तभी की एक और विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई
देखें विडियो
ट्विटर पर अनमोल शर्मा ने सबसे पहले इस विडियो को शेयर किया और ट्विट किया –
#मेरठ में एसएसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में थप्पड़ की गूंज, 2019 में अमन बन कर शाकिब ने https://t.co/tdaRBa58ky की छात्रा को प्रेमजाल में फसाया था और राजफाश होते ही लड़की की हत्या कर दी,जिसके बाद छात्रा के परिजनों का गुस्सा आरोपियों पर निकल गया।@meerutpolice @manishtv9 #Meerut pic.twitter.com/6GCK1zesJC
— ANMOL SHARMA (@anmolmeeruthiya) June 2, 2020