हापुड़ अड्डे पर सिख दंपति को पुलिस ने पीटा, अभद्रता

0
193

दिल्ली से मेरठ आ रहे सिख दंपति के साथ हापुड़ अड्डे पर पुलिसकर्मियों ने अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। इसके बाद युवक की ओर से एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए गए। परिवार और सिख समाज के लोग हापुड़ अड्डे पर पहुंच गए और हंगामा हो गया। इसके बाद मामला तूल पकड़ गया। मौके पर नौचंदी और लिसाड़ी गेट पुलिस को भी बुला लिया गया। आरोपी दरोगा और सिपाही को मौके से हटाया गया और पुलिस ने किसी तरह से लोगों को मनाया। इसके बाद मामला शांत कराया गया।

ब्रह्मपुरी के इंदिरनगर निवासी गगनदीप अपनी पत्नी दीपकौर के साथ दिल्ली गए थे। इनकी मां बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती है। दिल्ली से वापस लौटते समय लिसाड़ी गेट चौराहे से कार लेकर आगे जाने का प्रयास किया, लेकिन वहां से पुलिसकर्मियों ने कार नहीं निकलने दी। बताया कि यह रास्ता बंद है और हापुड़ अड्डे से होकर जाए। गगनदीप ने कार हापुड़ अड्डे की ओर निकाली। यहां पुलिस चेकिंग कर रही थी। गगनदीप ने कोतवाली थाने के दरोगा प्रमोद कुमार से ब्रह्मपुरी जाने के लिए रास्ता पूछा।

आरोप है कि इसी बात को लेकर दरोगा ने गगनदीप से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि कर्फ्यू का हवाला देते हुए जमकर पीटा। बीच बचाव में आई पत्नी से भी खींचतान हुई। इस दौरान पुलिस ने डंडे चलाए। इसके बाद गगन ने अपने परिवार के लोगों और प्रह्लादनगर से भी रिश्तेदारों को हापुड़ अड्डे बुला लिया। मौके पर हंगामा हो गया। इसके बाद लिसाड़ी गेट, कोतवाली और नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची। मारपीट और अभद्रता को लेकर विरोध जताया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। दरोगा और उसके साथी सिपाही को मौके से हटाया गया। तब कहीं जाकर मामला ठंडा हुआ। पीड़ित परिवार की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है।

Source-अमर उजाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here