सदर बाजार के बेगमपुल के समीप खूनी पुल स्थित साइंटफिक सर्जिकल स्टोर में रविवार की रात को चोरी हो गई। छत के रास्ते बदमाश स्टोर के अंदर प्रवेश कर गए। उसके बाद स्टोर के अंदर रखी नगदी और कीमती सामान चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला।
थापर नगर के रहने वाले नीरज कुमार का बेगमपुल स्थित खूनीपुल पर राजकीय लाईब्रेरी के सामने साइंटफिक सर्जिकल स्टोर है। रोजाना की तरह स्टोर पर पहुंचे नीरज ने शटर उठाकर देखा। अंदर का सभी सामान बिखरा हुआ पड़ा था। गल्ले से 35 हजार की नकदी चोरी कर ली गई। साथ ही लाखों का सामान भी बदमाश अपने साथ ले गए। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पड़ताल की।
एसओ विजय गुप्ता ने बताया कि स्टोर के छत की खिड़की खुली हुई थी। ऊपर टीन पड़ा हुआ है। बदमाश छत के रास्ते से आए। टीन हटाने के बाद अंदर स्टोर में प्रवेश कर गए। उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। स्टोर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।