ऊधम सिंह की पत्नी ने जताया फर्जी एनकाउंटर का डर, सुप्रीम कोर्ट में डाली याचिका

आजमगढ़ जेल में बंद ऊधम सिंह की पत्नी ने फर्जी एनकाउंटर का डर जताकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है। आरोप है कि यूपी में चल रहे ऑपरेशन क्लीन की लिस्ट में ऊधम सिंह का नाम भी है और पुलिस पेशी के दौरान फरार दर्शाकर ऊधम सिंह का फर्जी एनकाउंटर कर सकती है। उधर, पुलिस के मुताबिक जेल में रहकर भी कुख्यात ऊधम सिंह रंगदारी और हत्या जैसे संगीन अपराध करा रहा है।

सरूरपुर थाने के करनावल गांव निवासी पुष्पा देवी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की। साथ ही एक शिकायत पत्र भी एसएसपी मेरठ को भेजा है। पुष्पा देवी कुख्यात ऊधम सिंह की पहली पत्नी हैं। पुष्पा का कहना है कि विकास दुबे को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस ने 25 बदमाशों की सूची तैयार की है। उसमें ऊधम सिंह का नाम भी शामिल है। पुष्पा देवी ने आशंका जताई कि कस्टडी के दौरान पुलिस ऊधम सिंह को मुठभेड़ में मार सकती है।

पुष्पा देवी का आरोप है कि 2019 में आजमगढ़ जेल से पेशी पर आए ऊधम सिंह कि कचहरी में घेराबंदी की गई थी। इसके बाद किठौर में भी ऊधम सिंह को ले जा रहे ब्रज वाहन पर हमला हुआ था। पुलिस चाहती थी कि ऊधम सिंह भागने का प्रयास करें। ताकि उसे एनकाउंटर में मार सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More Articles Like This

Exit mobile version