उत्तराखंड पुलिस को साथ लेकर प्रेमी का रिश्ता तुड़वाने युवती के घर पहुंची प्रेमिका ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाकर उत्तराखंड पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें दौड़ा दिया। कोतवाली क्षेत्र के कुरड़ी गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी पुत्री का रिश्ता गागलहेड़ी के छाछरेकी गांव निवासी युवक के साथ किया है। उक्त युवक उत्तराखंड के रुड़की में कई वर्षों किसी कंपनी में नौकरी करता है। इस दौरान एक महिला से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। जब प्रेमिका को उसके प्रेमी के रिश्ते के बारे में जानकारी हुई तो मंगलवार को वह उत्तराखंड पुलिस को साथ लेकर कुरड़ी गांव में युवती के घर पहुंच गई।
परिजनों पर रिश्ता खत्म करने का दबाव बनाने लगी। इस दौरान उनके बीच कहासुनी होने लगी। पुलिस को देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई। उत्तराखंड पुलिस को घेर लिया तथा युवती के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने तथा अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए धक्कामुक्की शुरू कर दी। पुलिस को वहां से वापस लौटना पड़ा।