Home शिक्षा विज्ञान मंथन परीक्षा में पास छात्रों को DRDO, ISRO में मिलेगा प्रशिक्षण,...

विज्ञान मंथन परीक्षा में पास छात्रों को DRDO, ISRO में मिलेगा प्रशिक्षण, 2 हजार रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप, डिटेल देखें

विज्ञान मंथन परीक्षा में पास छात्रों को DRDO, ISRO में मिलेगा प्रशिक्षण, 2 हजार रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप, डिटेल देखें
विज्ञान मंथन परीक्षा में पास छात्रों को DRDO, ISRO में मिलेगा प्रशिक्षण, 2 हजार रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप, डिटेल देखें

विज्ञान भारती द्वारा विज्ञान प्रसार (Vigyan Prasar) और एनसीईआरटी (NCERT) द्वारा एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा ‘विज्ञान मंथन’ (Vigyan Manthan competition) का आयोजन किया जा रहा है। कक्षा 6 से 11वीं तक के छात्र-छात्राएं इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं।

केंद्र सरकार छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए कई स्कीम, प्रतियोगी परिक्षाएं आयोजित कर रही है। इसी क्रम में विज्ञान भारती द्वारा विज्ञान प्रसार (Vigyan Prasar) और एनसीईआरटी (NCERT) द्वारा एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा ‘विज्ञान मंथन’ (Vigyan Manthan competition) का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को मेरठ के लोहियानगर स्थित सत्यकाम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (Satyakam International Public School meerut) में ओरिएंटेशन प्रोग्राम की शुरूआत हुई। कार्यक्रम का प्रसारण ‘विज्ञान आओ करके सीखें’ पर किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. मयूरी दत्त ने बताया कि विज्ञान मंथन परीक्षा का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना और दुनिया में भारत के वैज्ञानिकों के योगदान से अवगत कराना है।कार्यक्रम में  पूणे से ऑनलाइन जुड़ी बार्क की वैज्ञानिक डॉ. अनुपमा कुलकर्णी (Dr Anupama Kulkarni, senior scientist at Bhabha Atomic Research Centre (BARC)  ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को एक वर्ष तक 2 हजार रुपये प्रतिमाह भास्कर छात्रवृत्ति और देश के मुख्य प्रयोगशालाओं में 3 सप्ताह तक प्रशिक्षण कराया जाएगा। सीबीएसई के संयुक्त सचिव आरपी सिंह ने बताया कि ये गतिविधि छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने मदगार होगी। गार्गी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा सक्सेना (Gargi Girls School Principal Anupama Saxena), पूनम शर्मा, वेद स्कूल के अजीत कुमार ने लोगों को संबोधित किया।

satyakam

पिछले वर्ष के राज्यस्तर में चयनित छात्र-छात्राओं ने साझा किए अनुभव

आर्मी स्कूल के राघव व अक्षज बिंदल, गार्गी गर्ल्स स्कूल से अविशा सिंह, सेठ भगवानदास सीनियर सेकेंडरी स्कूल से सूर्यांशी चौहान, बीडीएस स्कूल से निकुंज त्यागी, सेंट जेवियर स्कूल से आन्या चौधरी, व्हाइट लिफ पब्लिक स्कूल से आर्यन चौधरी, द अध्ययन स्कूल से कार्तिक सिंघल, दिल्ली पब्लिक स्कूल से कुणाल जैन को आरपी सिंह और चेयरमैन अनुज शर्मा ने गणित की किट देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या रश्मि मिश्रा, संचालन वसुधैव विज्ञान संस्थान विज्ञान भारती मेरठ प्रान्त के सचिव दीपक शर्मा ने किया। इस मौके पर  आरपी चौहान, डीएवी से मोहित गुप्ता, अध्यन स्कूल से जेके अरोड़ा, आर्मी स्कूल से सुरजीत सिंह, राजकीय हाई स्कूल पावलीखास से प्रीति,  केएल स्कूल से शुभी रस्तोगी, व्हाइट लिफ से अनिता और बीडीएस से पायल आदि उपस्थित रहे।

satyakaam school
ये है परीक्षा की जानकारी
  • परीक्षा में कक्षा 6 से 11वीं तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकेंगे।
  • विज्ञान मंथन परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त से 31 अक्टूबर 2021 तक है।
  • परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा।
  • परीक्षा हिंदी, इंग्लिश सहित 12 भाषाओं में है, परीक्षा फार्म भरते समय अपनी सुविधा अनुसार भाषा, दिन का समय चुन सकते हैं।
  • परीक्षा 3 स्तरीय ( जोनल, राज्य, राष्ट्रीय) होगी।
  • पहले चरण की परीक्षा 30 नवंबर और 05 दिसंबर 2021 को होगी।
  • परीक्षा ऑनलाइन होगी, डेस्कटॉप, लैपटॉप, टेब, स्मार्टफोन में किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं।
परीक्षा में आगे बढ़ने की यह है प्रक्रिया

प्रथम चरण में सफल होने वाले छात्र-छात्राएं दूसरे चरण (राज्य स्तरीय) की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफल होने पर तीसरे चरण (राष्ट्रीय स्तरीय) की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। पढ़ें – Sarkari Naukri: UP के परिषदीय स्‍कूलों में होगी शिक्षकों की भर्ती, जानें कब शुरू होंगे आवेदन।

यह है पुरस्कार 
  • ज़िला स्तर तथा विद्यालय स्तर पर स्थान प्राप्त करने पर मेरिट प्रमाण पत्र दिया जायेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रोत्साहन पत्र तथा अध्यापक समन्वयक को प्रमाण पत्र दिया जायेगा। 
  • जोनल स्तर पर स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः 5000, 3000 तथा 2000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान करी जायेगी।
  • राज्य स्तर में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने पर क्रमशः 5000, 3000 तथा 2000 रूपये की पुरस्कार राशि देय है।
  •  राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः 25000, 15000 तथा 10000 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्रों को एक साल तक प्रतिमाह 2 हजार रुपये भास्कर छात्रवृत्ति के रूप मे दिए जाएंगे। वहीं, छात्रवृत्ति पाने वाले छात्रों को देश की नामी प्रयोगशाला, अनुसंधान संस्थान(डीआरडीओ, इसरो) में 1 से 3 हफ़्ते का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
vigyan manthan
ये आएगा परीक्षा में

प्रथम चरण की परीक्षा 90 मिनट की होगी। जिसमें कुल 100 बहुविकल्पिय प्रश्न पूछे जाएंगे। 

  • 20 प्रश्न विज्ञान के क्षेत्र में भारत के योगदान
  • 20 प्रश्न आचार्य प्रफुल्ल चंद्रा राय की जीवन गाथा एवं भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष एवं विज्ञान
  • 50 प्रश्न विज्ञान तथा गणित
  • 10 प्रश्न तार्किक शक्ति

अधिक जानकारी के लिए vvm.org.in पर जाएं। विद्यार्थी विज्ञान मंथन की भौतिक रूप से देश में सबसे पहली लॉन्चिंग मेरठ प्रान्त से हुई है। नित्य शर्मा को जिला समन्वयक बनाया गया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

विज्ञान मंथन परीक्षा में पास छात्रों को DRDO, ISRO में मिलेगा प्रशिक्षण, 2 हजार रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप, डिटेल देखें
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

विज्ञान मंथन परीक्षा में पास छात्रों को DRDO, ISRO में मिलेगा प्रशिक्षण, 2 हजार रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप, डिटेल देखें