Home शिक्षा आज 128 साल का हो गया आपका मेरठ कॉलेज

आज 128 साल का हो गया आपका मेरठ कॉलेज

प्रधानमंत्री, नेता, नौकरशाह, जज,अधिकारी और बिजनेसमैन सहित देश-दुनिया को प्रतिभा के नायाब तोहफे देने वाला आपका मेरठ कॉलेज आज 128 साल का हो गया। तत्कालीन कोलकाता यूनिवर्सिटी से संबद्धता पाकर केसरगंज में पालिका स्कूल से शुरू यह यह कॉलेज आज मेरठ और वेस्ट यूपी ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी छाप छोड़े हुए है।

ब्रिटिश शासनकाल में पड़ी मेरठ कॉलेज की नींव आज वट वृक्ष की तरह विशाल हो चुकी है। इतिहास में कॉलेज की जितनी उपलब्धियां हैं, उससे ज्यादा आज शाखाओं के रूप में देश-दुनिया में फैली हुई हैं।

कॉलेज के इस 128 साल के सफल की कहानी आज रिलीज होने कॉफी टेबल बुक सफरनामा सुनाएगी। मेरठ कॉलेज में एजुकेशन की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मंजु गुप्ता ने आर्काइव से कॉलेज के प्रस्ताव से लेकर नींव पड़ने, स्वतंत्रता आंदोलन में कॉलेज की भूमिका, कॉलेज से पढ़कर निकला पहला बैच और दुनियाभर में फैले कॉलेज के प्रतिष्ठित एल्युमिनी को पन्नों पर संजोया है।

सफरनामा को स्वतंत्रता से पहले और बाद के हिस्सों में विभाजित करते हुए कॉलेज के गौरवमयी इतिहास को सूत्रों में पिरोया गया है। डॉ. मंजु गुप्ता के अनुसार इसके लिए उन्होंने कोलाकाता विवि, इलाहाबाद विवि और आगरा विवि के आर्काइव से तथ्यों को जुटाया।

Must Read

आज 128 साल का हो गया आपका मेरठ कॉलेज