10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी। बोर्ड ने 12वीं की डेटशीट ऑल इंडिया और उत्तर पूर्वी दिल्ली दोनों छात्रों के लिए जारी की गई है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में 12वीं के बहुत से छात्र परीक्षा नहीं दे सके थे इसलिए उनके लिए परीक्षा दोबारा आयोजित होगी। जो स्टूडेंट्स परीक्षा दे चुके हैं, उन्हें एग्जाम में फिर से बैठने की जरूरत नहीं है।
एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट ट्वीट भी किया है –
प्रिय विद्याथिर्यों,
आप सभी से #CBSE की 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ।
मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।#StaySafe #StudyWell@HRDMinistry @mygovindia @PIBHindi @MIB_Hindi pic.twitter.com/NL2LDiJvh6— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 18, 2020
बोर्ड ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए 10वीं की डेटशीट अलग से जारी की है। डेटशीट में स्टूडेंट्स चेक कर सकते हैं कि उनका कौन सा पेपर किस दिन है।
- जेईई मेन परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक होगी।
- नीट यूजी 2020 का आयोजन 26 जुलाई 2020 को किया जाएगा।
अगर सीबीएसई 12वीं के उन पेपरों की बात करें जो पूरे भारत के छात्रों को देने होंगे तो उनका
- होम साइंस का पेपर 1 जुलाई को
- हिन्दी इलेक्टिव/हिन्दी कोर का पेपर 2 जुलाई
- इंफार्मेशन प्रैक्टिस(ओेल्ड)/इंफार्मेशन प्रैक्टिस (न्यू)/इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस न्यू व ओल्ड का पेपर 7 जुलाई को
- बिजनेस स्टडीज 9 जुलाई
- बायोटेक्नोलॉजी 10 जुलाई
- ज्योग्राफी 11 जुलाई
- सोशोलॉजी 13 जुलाई को होगा।