30 जून के बाद सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा कराने के शासन के आदेशों के बाद चौधरी चरण सिंह विवि में परीक्षा केंद्रों की संख्या दोगुनी होगी। लगातार बढ़ते संक्रमण एवं नए हॉटस्पॉट के बीच कॉलेजों में बने कोविड केयर सेंटर से विवि के लिए परीक्षा कराना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। प्रत्येक पाली में हजारों छात्रों के पेपर एवं उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करना मुश्किल होगा। स्थितियां अनुकूल होने पर विवि 15 जुलाई के बाद परीक्षा शुरू करा सकता है। सबसे पहले फाइनल ईयर के पेपर कराए जाएंगे।
विवि ने परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने नौ जिलों के सभी कॉलेजों से कोविड केयर सेंटर के बारे में सूचना मांगी है। कॉलेजों को बताना होगा कि प्रशासन ने क्या उनके यहां कोविड केयर सेंटर बनाया है या नहीं।
परीक्षा से पहले ये हैं चुनौतियां
-सामाजिक दूरी के नियमों से केंद्रों की संख्या तय करना।
-जिन केंद्रों पर कोविड केयर सेंटर बना है उन्हें बदलना।
-उन कॉलेजों को चिह्नित करना जो हॉटस्पाट क्षेत्र में हैं।
-केंद्रों पर सैनिटाइजर एवं थर्मल स्कैनर की व्यवस्था करना।
-सामाजिक दूरी का पालन करना। कैसे हो केंद्रों पर एंट्री।
-परीक्षा के लिए शिक्षक एवं कर्मचारियों को ड्यूटी को राजी करना।
-मॉस्क की बाध्यता करना, लेकिन वास्तविक परीक्षार्थी को पहचानना।
-परीक्षा कक्ष के बीच छात्रों की चेकिंग कैसे हो, यह तय करना।
छात्रों को हॉस्टल में कैसे रोकेंगे