चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए बीते वर्षों में पासआउट 1045 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। इंटर रिजल्ट के बाद विवि में रजिस्ट्रेशन का ग्राफ तेजी से ऊपर जाएगा।
परीक्षाओं पर आशंका के बीच विवि में 82 फीसदी स्टूडेंट अपने सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भर चुके हैं। फॉर्म भरने में अभी दस दिन बाकी हैं। ऐसे में उम्मीद है कि विवि तिथि से ठीक पहले सभी परीक्षा फॉर्म भरवाने में सफल हो जाएगा।
विवि में इस वक्त सत्र 2020-21 में प्रवेश और 19-20 सत्र में सम सेमेस्टर एवं बीएड फाइनल ईयर के परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। इंटर में इस वर्ष अभी तक किसी भी बोर्ड के रिजल्ट नहीं आए हैं। बावजूद इसके विवि में बीते वर्षों में इंटर पासआउट 1045 स्टूडेंट सोमवार तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
जून के आखिर में यूपी बोर्ड इंटर का रिजलट आते ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगी। विवि में 70 फीसदी स्टूडेंट अकेले यूपी बोर्ड के प्रवेश लेने को पंजीकरण कराते हैं। वहीं, विवि के अनुसार सोमवार शाम तक एक लाख 32 हजार सेमेस्टर फॉर्म भरे जा चुके हैं। विवि में एक जुलाई फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है। बीएड फाइनल ईयर के छात्रों ने अभी कम फॉर्म भरे हैं। विवि में कुल एक लाख 60 हजार फॉर्म भरे जाने हैं।