स्वामी कल्याण देव पब्लिक स्कूल गणेशपुर में कक्षा 10 व कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

0
220

आज स्वामी कल्याण देव पब्लिक स्कूल गणेशपुर में कक्षा 10 व कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दीवान ग्रुप ऑफ इन्सटिटयशून से श्री राजीव जी, श्री आशू त्यागी जी ग्राम प्रधान गणेशपुर, जिला प्रचारक श्री अभिनव जी, नगरसंघचालक श्री अंशुल गौतम जी उपस्थित रहे। अतिथियों ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व उनके अभिभावकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

कक्षा 10 के मेधावी….

1. सौरभ पाल…93.16% ( without coaching)
2. कु. शैली…92.33% (without coaching)
3. श्रेयांस शर्मा…92.00% (without coaching)
4. कु. रितु…91.50% (without coaching)
5. कु. शिवानी…90.33% (without coaching)
6. कु.अंशिका..90.00% (without coaching)

कक्षा 12 के मेधावी…

1. मिस्बाह सैफी… 90.00% (without coaching)
2. कु अवनी पंवार..86.00% (without coaching)

स्वामी कल्याण देव पब्लिक स्कूल गणेशपुर में कक्षा 10 व कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया स्वामी कल्याण देव पब्लिक स्कूल गणेशपुर में कक्षा 10 व कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया स्वामी कल्याण देव पब्लिक स्कूल गणेशपुर में कक्षा 10 व कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया स्वामी कल्याण देव पब्लिक स्कूल गणेशपुर में कक्षा 10 व कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया स्वामी कल्याण देव पब्लिक स्कूल गणेशपुर में कक्षा 10 व कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया स्वामी कल्याण देव पब्लिक स्कूल गणेशपुर में कक्षा 10 व कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया स्वामी कल्याण देव पब्लिक स्कूल गणेशपुर में कक्षा 10 व कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया स्वामी कल्याण देव पब्लिक स्कूल गणेशपुर में कक्षा 10 व कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया स्वामी कल्याण देव पब्लिक स्कूल गणेशपुर में कक्षा 10 व कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया स्वामी कल्याण देव पब्लिक स्कूल गणेशपुर में कक्षा 10 व कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया स्वामी कल्याण देव पब्लिक स्कूल गणेशपुर में कक्षा 10 व कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया स्वामी कल्याण देव पब्लिक स्कूल गणेशपुर में कक्षा 10 व कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया स्वामी कल्याण देव पब्लिक स्कूल गणेशपुर में कक्षा 10 व कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया स्वामी कल्याण देव पब्लिक स्कूल गणेशपुर में कक्षा 10 व कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

विद्यालय प्रबन्धक श्री अजीत शर्मा ने बताया की बिना किसी कोचिंग के विद्यालय का कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत तथा कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा। विद्यालय संस्थापक श्री लक्ष्मेन्द्र शर्मा जी ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here