गणतंत्र दिवस पर कड़े सुरक्षा प्रबंध
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने जनपद में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ नगर के संवेदनशील क्षेत्रों में मार्च किया तथा मुख्य मार्गो पर वाहनों की तलाशी ली। जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर पुलिस व सशस्त्र पुलिस बल ने अतरपुरा चौपला, पक्का बाग, गढ़ चुंगी, तगा सराय, सिकंदर गेट, पुराना बाजार, बुलंदशहर रोड आदि पर मार्च किया।पुलिस ने मुख्य मार्गों पर वाहनों की भी संघन तलाशी ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाने की सभी तैयारियां कर ली गई है। गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाइन में मनाया जाएगा। प्रदेश के जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक परेड का मान प्रमाण ग्रहण करेंगे।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
Previous articleVIDEO: परदादा की शादी की 75वीं वर्षगांठ में शामिल हुए परपोते
.
News Source: https://ehapurnews.com/strict-security-management-on-republic-day/