मेरठ 24 जनवरी (प्र)। मेरठ में चप्पल पहनकर आलू धोने का वीडियो सामने आया है। जिसमें युवक टब में खड़े होकर आलू धो रहा है। दुकान के पास खड़े एक युवक ने चुपके से युवक का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। वीडियो में कुमार स्वीट्स का बोर्ड भी नजर आ रहा है। यह दुकान एसपी नगर कार्यालय के सामने है। समोसा खाने के लिए रोजाना करीब 500 से ज्यादा लोग दुकान पर पहुंचते हैं। लोग वीडियो को कुमार स्वीट्स का बता रहे हैं.
थाना देहाती गेट थाना पुलिस वीडियो की जांच करने बीती रात कुमार स्वीट्स की दुकान पर पहुंची और दुकानदार से पूरा मामला पूछा। हालांकि दुकानदार ने वीडियो को फर्जी बताया है।
दुकान के मालिक धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि वीडियो उनकी दुकान का नहीं है। वीडियो में जो कारीगर नजर आ रहा है। वह कारीगर उसकी दुकान का नहीं है। वीडियो में कुमार स्वीट्स का बोर्ड भी नजर आ रहा है। वह उनकी दुकान का बोर्ड नहीं है। किसी ने अपना नाम खराब करने के लिए यहां दूसरे शहर का वीडियो वायरल कर दिया है।
थाना देहली गेट इंस्पेक्टर ऋषि पाल सिंह ने बताया कि वीडियो मेरठ का नहीं है. वीडियो में पीछे से आवाज आ रही है। उसमें युवक दूसरे शहर का नाम ले रहा है। दुकान का बोर्ड भी अलग है।
.
News Source: https://meerutreport.com/video-of-washing-potatoes-wearing-slippers-goes-viral/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=video-of-washing-potatoes-wearing-slippers-goes-viral