महापुरुषों की प्रतिमाओं पर होगी रोशनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न चौराहों, पार्कों में स्थापित महापुरुषों व राजनेताओं की प्रतिमाओं पर नगर पालिका परिषद हापुड़ रोशनी करेगी। परिषद की ओर से गठित सफाई कर्मचारियों की टीम ने प्रतिमाओं तथा मुख्य सड़क मार्गों पर विशेष सफाई अभियान गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व चलाया। परिषद की ओर नगर के मुख्य मार्गो पर सफेद चूना आदि डाला गया।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
Previous articleपुलिस ने लोकतंत्र रक्षा की शपथ ली
.
News Source: https://ehapurnews.com/there-will-be-light-on-the-statues-of-great-men/